Instagram me blue tick kaise lagaye | 699 में Instagram का blue tick लगाए

Blue tick

Instagram me blue tick kaise lagaye

इंस्टाग्राम में ब्लू टिक कैसे मिलेगा आपको मैं यह बताने वाला हूं पहले Instagram me blue tick सेलिब्रिटीज लोगों को मिलता था लेकिन अब instagram एक अपडेट लेके आया है blue tick लगाने के लिए पहले बहुत मेहनत करना पड़ता था लेकिन अब यह blue tick सबके लिए available है क्या conditions है क्या rules है वह भी मैं आपको इस ब्लॉग में बताने वाला हूं तो इसे पूरा पड़ के ही जाए तभी आपको पूरा डिटेल मिल पाएगा कि कैसे इंस्टाग्राम में ब्लूटिक लगाए
मैं आपको step wise बताने वाला हूं

Step 1)  Open instagram App। Login with your account ID =आपको instagram app download कर लेना है और फिर उसमें login कर लेना है अपनी ID से, login करने के बाद सबसे पहले आपको अपने main profile में जाना होगा ऊपर की तरफ आपको तीन option दिखाई देंगे उसमें click करना है |
Blue tick
Step  2) click on meta verified Option = instagram के profile में जाना है profile में जाने के बाद ऊपर की screen shots में मैंने mark किया है एक circle जैसा उसमे click करना है click करने के बाद दूसरा पेज open होगा उसमें आपको meta verified का option दिखेगा उसमें आपको click करना है |
Blue tick
Step 3) To take subscribe of Instagram blue tick =meta verified option पर click करने के बाद उसमें आपको subscribtion लेना पड़ेगा, 699 plus GST भी आपको pay करनी पड़ेगी instagram me blue tick के लिए
699 मे Instagram me blue tick मिल जायेगा |blue tick के लिए हर महीने आपको 699 का subscribtion लेना पड़ेगा अगर आप 699 का subscribtion एक महीने ले लिया और अगले महिने अगर नही लेते है तो आपका blue tick हटा दिया जाएगा
Blue tick
Step 4) To pay on Instagram for blue tick=blue tick के लिए subscribtion option पर click करना होगा click करते ही आपको एक pay का option आ जाएगा इसमें जैसे ही आप click करते हैं तो आपको बहोत सारे options दिखाई देंगे payment के लिए
तो आप payment कर सकते है debit card, bhim UPI, credit card, नेटबैंकिंग और भी options होंगे किसी भी option पर click करके पेमेंट कर सकते हैं
Blue tick

Instagram me blue tick का payment होने के बाद आपको आपका ड्राइविंग लाइसेंस या फिर पासपोर्ट या फिर नेशनल कार्ड(adhar card) अपनी identity के लिए देना होगा | document submit करने के बाद आपको 48 घंटे के अंदर अंदर आपके meta verified के option में blue tick का option आ जाएगा तो आप enable कर देंगे तो आपका blue tick आपके profile के नाम के बाजू में दिख जायेगा|

Important message for making blue tick on Instagram
  • जो भी आप अपनी आईडेंटिटी के लिए देते हैं उसमें जो नाम होता है वही नाम आपके प्रोफाइल का भी होना चाहिए आपका account verify हो पाएगा
  • जो भी आप है जिंदगी के लिए देते हैं उसमें आपके जो फोटो लगी होती है वही फोटो आपके प्रोफाइल में भी होनी चाहिए तभी एक वेरीफाई हो पाएगा और आपको इंस्टाग्राम का ब्लू टिक मिल पाएगा
  • अगर किसी कारण के वजह से यह रिजेक्ट हो जाता है जो आपने सिर्फ 699 रूपेश भरदे वह आपको 60 दिन के अंदर return हो जाएगा
My suggestion on blue tick of Instagram

  1. अगर आप richest person है तो आप खरीद सकते है ब्लू टिक हर महिने 699 ₹ pay करते ही ब्लू टिक आपको मिल जाएगा 
  2. अगर आपको फेमस होना है और आपकी identity को बढ़ाना है तो आप इसे जरूर use करे वरना पैसा वेस्ट न करें
  3. अगर अब रोज-रोज पोस्ट डालते हैं या फिर रिज डालते हैं तो आप ऑटोमेटिक आपकी creativity को दिखा सकते है और earn भी कर सकते है साथ साथ
  4. अगर आपके फॉलोअर्स ज्यादा है तो आप अगर blue tick का सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो अच्छा है वरना followers कम होंगे और आप ब्लू टिक लेते है तो कोई value नही है blue tick की 
  5. आगे आपकी मर्जी आप खुद समझदार है
  6. Thank for reading
  7. Give loves always on my blogs


Post a Comment

0 Comments